उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
शहीद स्मारक पर सफाई व तिरंगा फहराया कर किया नमन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सिसवा स्थित शहीद स्मारक की साफ-सफाई कर पुष्प अर्पित किए और तिरंगा फहराकर वीर शहीदों को नमन किया।
क्षेत्रीय महामंत्री (एसटी मोर्चा) धर्मनाथ खरवार ने कहा कि स्मारक हमें जुल्म के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र मल्ल व जिला महामंत्री राकेश कनौजिया ने शहीदों के आदर्शों को जीवन में अपनाने की बात कही। भाजपा नेता रणधीर सिंह व नगर महामंत्री रामेश्वर जायसवाल ने राष्ट्र विरोधी ताकतों को करारा जवाब देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राममिलन गुप्ता, अखिलेश चौधरी, अजय सिंह, आकाश सिंह, रवि यादव, मनोज जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।