लॉर्ड कृष्ण पीजी कॉलेज भगतपुर पश्चिम बृजमनगंज में किया गया ध्वजारोहण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज स्थित लॉर्ड कृष्णा पीजी कॉलेज में आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक कमलेश पांडेय, विजय लक्ष्मी पांडेय एवं निलाक्षी पांडेय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
प्रबंधक कमलेश पांडेय ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी यहां 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमारे देश के लिए गर्व और उत्साह का पर्व है ।
15 अगस्त केवल तिरंगा फहराने का दिन नहीं बल्कि हमारे उन सभी अनगिनत वीर शहीदों की याद दिलाने वाला दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है।
आज यह स्वतंत्रता दिवस समारोह हमें याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर ईमानदारी से संघर्ष करते रहना चाहिए ।यह दिन हम सभी के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित करने का तो दिन है ही इसके अलावा हमें आज उन अमर शहीदों को साक्षी मानकर हमें शपथ लेनी चाहिए हमें निरंतर उनके बताए गए मार्गों पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य श्री राम सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं और बधाइयां दी ।इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक रत्नेश कुमार पांडेय ,योगेंद्र सिंह पंकज यादव, दीपक कुमार ,विजय कुमार मिश्रा एवं कॉलेज के समस्त छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।