उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

निराला इंटरमीडिएट कॉलेज मुड़ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज ।

महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत निराला इंटरमीडिएट कॉलेज मुड़ली में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी और ध्वजारोहण से हुई। आजादी के इस 79वें स्वतंत्रता दिवस के प्रभातफेरी का विद्यालय के समस्त विद्यार्थी और शिक्षक हिस्सा बनें। इस दौरान जहां एक तरफ बच्चें वीर सपूतों की शहादत को सलाम करते हुए उनके अमर होने के नारे लगाए, वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों ने वीर सपूतों के शहादत की कहानी को याद करते हुए उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और देश को आजाद कराने में उन महापुरूषों और क्रांतिकारियों की गाथाओं से बच्चों को रूबरू कराया।

इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने एक-दूसरे से गले मिलकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए शुभकामनाएं दिए और विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान बच्चों ने, देश को आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों के प्रयासों और उनके शहादत की कहानी प्रस्तुत किए,जिसे सुनकर लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।

विद्यालय परिवार द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी और बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिसे लोगों ने खूब सराहा।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिपुरारी यादव, वरिष्ठ अध्यापक रमेश कुमार वरूण, नर्वदेश्वर यादव,रामसेवक, उमेश, परशुराम और देवानंद सहित सभी शिक्षक, बच्चे एवं अभिवावक उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!