शहीदों के सम्मान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।
इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय टीमों ने दिखाया दमखम।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।
भारत नेपाल बॉर्डर से लगे गांव मिश्रौलिया पंचायत भवन पर शनिवार को शहीदों के सम्मान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति ने कबड्डी प्रतियोगिता की गरिमा को बढ़ाया। रोमांचक मुकाबला बहुआर बनाम भेडियारी की टीम में रहा। जिसमें बहुआर की टीम ने भेडिहारी को हराकर मैच को अपने पाले में कर लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि कौशल सिंह, डाक्टर रतनलाल श्रीवास्तव, रोहित भारती, सद्दाम हुसैन, हरिओम पांडेय, दीपक तिवारी, टुन्नू पासवान, संगम पांडेय, रेफरी राजू तिवारी द्वारा विजेता टीम को 1100 रुपए उप विजेता टीम को 600 रुपए टी-शर्ट साबुन देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस खेल में खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन पेश किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित भारती उर्फ छबिलाल ने बताया कि ग्राम सभा में इस तरह का आयोजन होने से गांव के युवा खिलाड़ी खेल में अपना रुचि दिखाते हैं। इससे युवाओं का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है खेलों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी गांव के युवाओं की है।



