आबकारी विभाग द्वारा शराब की ओवर रेटिंग पर कार्यवाही।
दुकानों पर लगाया गया जुर्माना।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
आबकारी निरीक्षक द्वारा किए गए निरीक्षण में शराब की अधिक मूल्य पर बिक्री की पुष्टि हुई थी। आबकारी निरीक्षक सदर गिरीश कुमार द्वारा जांच में पाया गया कि कम्पोजिट शराब की दुकान श्यामदेउरवा,कम्पोजिट शॉप पकड़ी नौनिया व देशी शराब की फुटकर बिक्री की दुकान पकड़ी नौनिया शराब बिक्री में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेकर शराब की बिक्री कर रही थीं। निरीक्षण में पायी गई कमियों पर जिला आबकारी अधिकारी महराजगंज द्वारा कम्पोजिट शराब की दुकान श्यामदेउरवा पर ₹82500, कम्पोजिट शॉप पकड़ी नौनिया पर ₹87500 व देशी शराब की फुटकर बिक्री की दुकान पकड़ी नौनिया पर ₹77500 जुर्माना आरोपित किया गया। साथ ही साथ देशी शराब की फुटकर बिक्री की दुकान बरगदहीं बसंत नाथ और देशी शराब की फुटकर बिक्री की दुकान श्यामदेउरवा पर अन्य कमियों पर ₹17000-17000 का जुर्माना आरोपित किया गया।इस प्रकार से कुल ₹281500 के जुर्माने आरोपित किए गए।आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में ओवर रेटिंग के प्रकरण पाए जाने पर पहले जुर्माना तत्पश्चात दुकान निलंबित और अनुज्ञापन निरस्त्रीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।



