15 अगस्त की रात्रि में अवैध नेपाली शराब बरामद।
तस्करी के प्रयास को असफल करते हुए 198 लीटर अवैध नेपाली देशी शराब जब्त।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
भारत नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के बहुआर अंतर्गत ग्राम बहुआर लाइन टोला में एक घर के पास तस्करी की हुई अवैध नेपाली शराब कुल 06 बोरियों में रखी हुई थी। जिसे गश्त के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया। सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग नेपाल से शराब लाकर भारत में तस्करी करने वाले हैं जिसके मद्देनजर 15 अगस्त को विशेष गश्ती दल तैनात किया गया। इस दौरान बहुआर लाइन टोला में बॉर्डर से लगभग 100 मीटर भारत में तस्करी कर लायी हुई शराब जब्त की गई । इस दौरान एक घर के पास 06 बोरियों में कुल 22 पेटियो में कुल 660 शीशी प्रत्येक 300मिली कुल 198 लीटर अवैध नेपाली देशी शराब बरामद की गई । बरामदगी के बाद अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया । बरामद करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव , प्रधान आबकारी आरक्षी प्रदीप कुमार , आबकारी आरक्षी बृजेश पाल और महिला आबकारी आरक्षी कुमारी पूजा शामिल रही।



