अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को रौंदा, बेटी की मृत्यु, पिता गंभीर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार महराजगंज
भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा पुल के पास बाइक सवार पिता और पुत्री शुक्रवार की सुबह रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आ गए। घटना में बेटी की मृत्यु हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका गोरखपुर मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गिदहा गांव निवासी रीना साहनी अपने पिता सेवानिवृत्त होमगार्ड रामआसरे साहनी के साथ मोटरसाइकिल से श्यामदेउरवा की ओर जा रही थी। इसी दौरान भिटौली थाने के भैंसा पुल के पास गोरखपुर से आ रही परिवहन निगम की अनुबंधित बस से उनकी बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण घटना हुई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें परतावल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रीना ने दम तोड़ दिया। भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



