हाता बेला हरैया के पूर्व प्रधान दिनेश कुमार का आकस्मिक निधन।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज ब्लॉक में हाता बेला हरैया के पूर्व प्रधान दिनेश कुमार के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल।
पूर्व प्रधान दिनेश कुमार 2015से 2021तक हाता बेला हरैया के प्रधान रहे थे अपने पीछे पत्नी और लगभग 10 और 12 वर्ष की दो बेटियां छोड़ गए। उनके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। हाता बेला हरैया के टोला टीहुलवा निवासी पूर्व प्रधान का कार्य काल शानदार रहा है। उनके मृत्यु की सूचना पर उनके आवास टिहुलवा गाँव में सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर लोग शोक संवेदना प्रकट कर रहे है। पहुंचने वालों में सैकड़ो ग्रामीणों के अलावा पूर्व भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू सिंह, मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, पूर्व प्रधान गणेश जायसवाल, हाता बेला हरैया प्रधान बृजलाल यादव, प्रधान प्रत्याशी शशिकांत जायसवाल , प्रधान प्रतिनिधि मटिहंवा विनोद जायसवाल, पूर्व प्रधान जमाल अहमद, ब्लॉक प्रमुख उदय राज यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर, सभासद झीनक चौधरी, धर्मेंद्र चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह, प्रधान महादेवा मनोज सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया और उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही।



