टैक्टर, कार की टक्कर, चार उपनिरीक्षक घायल, भेजे गए चिकित्सालय।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
बृजमनगंज कस्बे के रेलवे स्टेशन चौराहे पर शनिवार रात 11 बजे के लगभग तेज रफ्तार टैक्टर और कार में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार धानी चौकी इंचार्ज सहित चार उपनिरीक्षक घायल हो गए।
बृजमनगंज थाने में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धानी चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज आलोक राय, प्रदीप सिंह अरविन्द यादव व गजेन्द्र प्रताप सिंह कुल चार उपनिरीक्षक कार में सवार हो कर थाना परिसर पहुंचने वाले थे कि रेलवे स्टेशन चौराहे पर सामने से आ रही मिट्टी लदी तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सभी सुरक्षा गुब्बारे खुल गए। इसी अफरा तफरी में टैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। आस पास के लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों उप निरीक्षको को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज भेजवाया गया। जहां मामूली चोट होने पर चिकित्सको ने इलाज के बाद सभी को वापस भेज दिया।



