उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
तालाब में डूबने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
स्थानीय नगर के इंदिरा नगर वार्ड लोहेपार में शौच करने गए 35 वर्षीय राकेश गुप्ता की तालाब में डूबने के कारण मृत्यु हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उपरोक्त व्यक्ति शौच के बाद पानी के लिए तालाब में गया ।जहां उसका पर फिसल जाने के कारण पानी में डूब गया। इसकी जानकारी मिलते ही वार्ड वासियों ने उसे तालाब से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



