उत्तर प्रदेशदेवरियादेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

स्वामी आनंद स्वरूप का दावा – 11 को आ जायेगा बनकटा में ट्रेन रुकने का आदेश

अगस्त में ही रेल विभाग को स्वामी जी ने लिखा था पत्र

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। स्वामी आनंद स्वरूप ने जया वर्मा चेयरमैन रेलवे बोर्ड को मौर्य एक्सप्रेस और बरौनी-ग्वालियर ट्रेनों का बनकटा जनपद देवरिया ठहराव हेतु पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि
क्षेत्र के निवासियों और यात्रीगण की ओर से आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि 15027 तथा 15028 मौर्य एक्सप्रेस और 11124 बरौनी-ग्वालियर ट्रेनों का उक्त स्टेशन पर पुनः ठहराव किया जाना अति आवश्यक है। बनकटा रेलवे स्टेशन इन दोनों ट्रेनों के लिए एक महत्त्वपूर्ण स्थान होने के कारण इसका ऐतिहासिक रूप मान है। यह इस क्षेत्र के लोगों की महत्वपूर्ण कनेक्टिवटी प्रदान करता है। हालांकि, हमें बहुत दुख हुआ जब इस स्थान को अनुसूची से हटा दिया गया, जिससे इस स्थान की स्थानीय जनसंख्या और इस क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रीगण को अत्यधिक असुविधा हो रही है। रेलवे नेटवर्क तक पहुँच में असुविधा होने से यात्रीगण को सबसे निकट स्थानों तक पहुँचने के लिए भी लम्बी दूरियाँ तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें यात्राओं में समय और अत्यधिक धनराशि भी व्यय करनी पड़ती है। ट्रेन सेवाओं की अनुपस्थिति ने क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया है, जिससे और अन्य परिवहन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और निकट शहरों में रोजगार के अवसरों का पहुंचना दुश्वार हो रहा है। बनकटा स्थान सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। इसका बंद हो जाना जनता में अकेलापन और अलगाव की भावना जागृत कर रहा है। बनकटा (देवरिया) को मौर्या एक्सप्रेस और बरौनी-ग्वालियर ट्रेनों के लिए फिर से एक बार ठहराव हेतु आपसे विशेष आग्रह है। इस स्थान को उसकी पूर्व दशा में पूना स्थापित करने से स्थानीय समुदाय को बहुत फायदा होगा और क्षेत्र के समग्र संचालन में सुधार भी होगा।
इस संबंध में शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि 11 सितंबर तक आदेश आने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!