उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजस्वास्थ्य
श्यामदेउरवा पीएचसी पर आरोग्य मेले में 111 मरीजों को मिला उपचार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज ।
श्यामदेउरवा पीएचसी में रविवार को आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इस मेले में कुल 111 मरीजों का इलाज किया गया। मरीजों की जांच के बाद उन्हें दवाएं वितरित की गईं। मेले में आए अधिकतर मरीज दाद, खाज-खुजली, बुखार, जुकाम और खांसी से पीड़ित थे। इसके अलावा नाक, कान, गला और आंख से संबंधित समस्याओं वाले मरीज भी पहुंचे।शासन के आदेश के अनुसार जिले की सभी सीएचसी पर हर रविवार को आरोग्य मेला लगाया जाता है। मेले में डॉ. मीरा चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा टीम मौजूद रही। टीम में फार्मासिस्ट धर्मेंद्र तिवारी, लैब टेक्नीशियन सुशील यादव, स्टाफ नर्स विभा शर्मा और अमृता राव तथा वार्ड बॉय अरविंद श्रीवास्तव शामिल थे।