LIVE TVउत्तर प्रदेशधर्मराज्य

310 पुलिसकर्मियों की निगाहबानी में लार का डोल मेला सकुशल सम्पन्न

पी ए सी भी रही तैनात

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। जिले में वर्ष 1919 से लार में प्रतिवर्ष निकलने वाला डोल जुलूस/डोल मेला रविवार की देर शाम सकुशल सम्पन्न हो गया। जगह जगह मड़की फोड़ कार्यक्रम हुए। झाँकियां निकली। जुलूस में घोड़े भी रहे। घोड़ों वाले रथ पर आकर्षक झांकी रही। रात साढ़े नौ बजे के बाद चौक में आरती पूजन के साथ डोल मेला सम्पन्न हो गया।

रविवार को अपरान्ह लार बाजार के मुख्य तिराहे पर भारतीय क्लब की झांकी, रामचन्द्र सर्राफ, संतोष सर्राफ, मठ रोड के डोल एकत्र हुए। ततपश्चात यह डोल जुलूस सर्राफा रोड, जामा मस्जिद, मोती मस्जिद, तिवारी टोला के रास्ते चौक में पहुंचा। यहाँ चौक की झांकी, पकड़ीतर का डोल, चौक, हरिजन बस्ती समेत अन्य डोल इस जुलूस में शामिल हुए। तत्पश्चात यह जुलूस का काफिला वापस उसी रास्ते से मुख्य तिराहे पर पहुंचा।यहाँ पर घारी वार्ड और सोनराबारी के डोल गाते बजाते घोड़े और रथ,डीजे के साथ जगह जगह मटकी फोड़ करते लखु मोड़ से पहुंचे। उसके बाद यह डोल जुलूस गांधी मार्केट व यूसुफ रोड के रास्ते लारी स्कूल होते हुए कोईरी टोला के रास्ते चौक में पहुंचा। यहाँ भगवान श्रीकृष्ण की आरती हुई। रात लगभग साढ़े नौ बजे आरती के साथ ही डोल मेला सम्पन्न हुआ।

 

 

डोल के साथ पर्याप्त पुलिस बल रहा

भरटोलिया वार्ड में संतोष सर्राफ, राम चंद्र सर्राफ, चौक में राजनारायण सिंह, घारी में राजन सिंह, चनुकी मोड़ भोला सिंह, नोनिया टोला गुलाब, बौली अर्जुन पाल, बौली बुझारथ, मठ वार्ड किशन मोदनवाल, कोईरी टोला संजय वर्मा, तिवारी टोला धन्यनंजय मिश्रा व प्रिंस प्रजापति सोनराबारी के डोल के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी लगाए गए थे।

लार कस्बा में कई जगह बैरिकेड्स लगाकर रोड डायवर्जन की व्यवस्था की गयी

डोल मेला को देखते हुए नगर पंचायत लार में कई जगह पुलिस वैरियर लगाकर रोड डायवर्जन किया गया था। सलेमपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बाईपास तिराहा, सोनराबारी, लखु मोड़, पिपरा चौराहा, चनुकी मोड़ पर पुलिस बैरीकेड्स लगाकर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था।

 

310 पुलिसकर्मियों और एक टुकड़ी पीएसी की कड़ी निगाहवानी

रविवार को डोल मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी। एक एडीएम, एक एसडीएम, दो मजिस्ट्रेट नगर में भ्रमणशील रहे। सुरक्षा के मद्देनजर एक एडिशनल एसपी, दो सीओ, 9 थाना प्रभारी, 7 इंस्पेक्टर, 20 उपनिरीक्षक व 5 महिला उपनिरीक्षक के अलावा एक टुकड़ी पी ए सी लगाई गयी थी.


6 मस्जिदों पर तैनात रही पुलिस 

डोल मेला के अवसर पर लार कस्बा के 6 मस्जिदों पर भी एहतियातन पुलिस लगाई गयी थी। प्रमुख रूप से युसूफ रोड मस्जिद, हैदर बाबा मस्जिद, नबी मस्जिद शास्त्री नगर, जामा मस्जिद भरटोलिया, दक्षिण मुहल्ला मस्जिद व मोती मस्जिद के पास पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था।

लार कस्बा में डोल मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लार पुलिस के सहयोग में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने नौ थाना प्रभारियों को उनके पूरे दल बल के साथ उतार दिया था। बरहज के सीओ अंशुमन श्रीवास्तव और देवरिया की सीओ सुश्री बिनी सिंह की ड्यूटी भी हमराहियों के साथ लगी थी। भलुअनी के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, महुआडीह के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय,. मईल के प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह,बघउच घाट के थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना, बरियार पुर के थानाध्यक्ष त्रिवेंद्र मौर्य, सुरौली के थानाध्यक्ष संजय पटेल,खामपार के थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी, एकौना के थानाध्यक्ष अभिषेक राय और बनकटा के थानाध्यक्ष नवीन चौधरी अपने अपने थानों के पुलिसकर्मियों के साथ लार में डोल मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डटे रहेदेर शाम डोल मेला सकुशल सम्पन्न होने पर नगरवासियों ने प्रभारी निरीक्षक लार उमेश वाजपेयी, कस्बा चौकी प्रभारी संकल्प सिंह राठौर सहित ड्यूटी पर आये सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!