पुलिसकर्मियों ने डीजे पर अश्लील गीतों के साथ ठुमके लगा कर मनाई जन्माष्टमी
खुखुन्दु थाने का मामला
पुलिसकर्मियों ने डीजे पर अश्लील गीतों के साथ ठुमके लगा कर मनाई जन्माष्टमी
सलेमपुर के सीओ करेंगे जाँच
स्वाभिमान जागरण देवरिया। जिनके ऊपर कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी थी वे ही बेलगाम हो गए। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर इस कदर ख़ुशी का इजहार किए कि अनुशासन की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखे। तेज आवाज़ में डीजे बजा।… शामियाना में गोली जैसे गाने बजे। दरोगा से लेकर पुलिसकर्मियों तक ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया। अब सलेमपुर के सीओ जांच करेंगे, उसके बाद कार्रवाई तय है।
यह सब हुआ देवरिया जिले के खुखुंदू थाने में। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘चली शामियाना में आज तोहरे चलते गोली…’ गीत की धुन पर पुलिसकर्मी नाचते दिख रहे हैं। स्वाभिमान जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। एसपी विक्रांत वीर ने इस मामले में जांच बैठा दी है। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी सीओ सलेमपुर को सौंपते हुए रिपोर्ट मांगी है।
प्रायः कई मामलों में जांच होती है तो मातहतों को बचा दिया जाता है। मीडिया को झूठा करार दे दिया जाता है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या हो रहा?



