उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

कड़ी धूप में खाद के लिए किसानों की लगी लंबी कतार।

पुलिस व राजस्व विभाग की मौजूदगी में बटा यूरिया।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।

महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा बैठवलिया सहकारी समिति पर सोमवार को खाद बंटने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के किसानों की लंबी कतार लग गई। किसान सुबह 4:00 बजे से ही समिति पर किसान लाइन में लगे रहे। राजस्व व पुलिस विभाग के पहुंचने के बाद 9:00 बजे से खाद का वितरण प्रारंभ किया गया। धान की खेती के चरम पर है यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को सोमवार को थोड़ी राहत मिली। जब बैठवलिया साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद पहुंची। तो किसान कड़ी धूप में लंबी कतार लगा दिए।पुलिस व राजस्व विभाग की मौजूदगी में खाद का वितरण शुरू हुआ। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करते हुए क्रमवार खाद उपलब्ध कराई गई। मौके पर हल्का कानगो मनीष कुमार और सेक्रेटरी अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने किसानों को आश्वस्त किया कि पंजीकृत किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर मौजूद किसान श्याम सुंदर, गोपाल सुभाष, मुन्ना, नंदकिशोर, प्रभु, राम समुज, कलीमुद्दीन, त्रिलोकी, शारदा, श्याम बिहारी, उर्मिला देवी, शकुंतला, पुष्पा देवी ने बताया कि धान की रोपाई और बढ़वार के लिए समय पर पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से खाद की कमी के चलते किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन और सहकारी समिति की ओर से की गई इस व्यवस्था से थोड़ी राहत जरूर मिली है। हालांकि कई किसानों का कहना है कि मौजूदा मांग को देखते हुए खाद की आपूर्ति और बढ़ाई जानी चाहिए। बहुत सारे किसान खाद पाने से भी वंचित रह गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह अपने जवानों के साथ समिति पर मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!