किसानों को समय से उचित दर पर मिले उर्वरक : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को जनपद महराजगंज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम बढ़या स्थित थोक विक्रेता मनीष ट्रेडिंग कंपनी (खाद भण्डार) का निरीक्षण कर उर्वरक वितरण व्यवस्था की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने फुटकर विक्रेताओं को उपलब्ध कराए जा रहे यूरिया की दरों की जानकारी रिटेल विक्रेताओं से मोबाइल पर बातचीत कर प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से, सुगमता पूर्वक और बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के उर्वरक उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि गोरखपुर मंडल अरविंद सिंह, परगना अधिकारी सिसवा बाजार, उपनिदेशक कृषि महराजगंज एवं जिला कृषि अधिकारी महराजगंज मौजूद रहे।



