रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, रस्सी से बंधे हाथ पैर,जांच में जुटी पुलिस।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग पर खुशहालनगर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रेल ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिले शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। युवक के चेहरे और सीने पर चोटों के निशान पाए गए। स्टेशन मास्टर की सूचना पर एसपी, एएसपी और घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह मौके पर पहुंचे घटनास्थल की बारीकी से जांच किया । मृतक के पास से एक टूटी चिलम और दस रुपए का नोट बरामद हुआ। मृतक ने जींस और टी-शर्ट पहन रखी थी।थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के मर्चरी हाउस महाराज गंज के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान और घटना की जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।



