कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक अजीब हादसा सामने आया। थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर रविवार रात करीब एक बजे डा० मुशीर खान की निसान मैग्नाइट कार पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसा खालिद मिल्ली स्कूल के पास हुआ। डा० मुशीर खान परतावल से अपने घर हरपुर जा रहे थे। रास्ते में अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हालांकि, चालक सुरक्षित बाहर निकल गया और घर चला गया। राहगीरों ने इस घटना की सूचना परतावल पुलिस को दी। चौकी प्रभारी अमित सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पानी में डूबी कार को देखकर पुलिस को चिंता हुई कि कहीं कोई व्यक्ति कार में फंसा न हो। कांस्टेबल वासुदेव यादव और राजू यादव ने पानी में उतरकर कार की जांच की। कार खाली मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। बाद में पता चला कि कार मालिक सुरक्षित घर पहुंच चुका है। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला।



