उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
बच्चों ने मटकी फोड़ श्री कृष्ण बाल लीला का प्रदर्शन किया।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
विकास खण्ड मिठौरा अंतर्गत श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर शनिवार को जगह जगह पर भव्य झाकी सजाने के साथ विशाल भंडारा और प्रसाद का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद श्री कृष्ण भक्तों के द्वारा कई जगह मटकी फोड़ श्री कृष्ण के बाल लीला का मंचन किया गया। विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा सिंदुरिया सड़क टोला पर रविवार को श्री कृष्ण भक्तों ने मटकी फोड़ श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का मंचन किया। इस अवसर पर अखिलेश चौधरी किशनलाल सूरज गुप्ता अमन चौधरी दीपू गुप्ता राजेश शैलेश विनोद निखिल जवाहर महावीर उपेंद्र संतराज विशाल आनंद अजय अन्य तमाम भक्तगण के साथ दर्शक के रूप में महिलाएं भी उपस्थित थी।