उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा
फाउंडेशन के कार्यक्रम में व्यक्तित्व एवं विकास पर हुई चर्चा।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे इंफोसिस फाउंडेशन के अंतर्गत उन्नति फाउंडेशन के तहत 14 वें दिन छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व एवं विकास पर चर्चा करते हुए सुभाष जी ने कहा कि आलोचनात्मक सोच चुनौतियां एवं समस्याओं पर किस प्रकार विजय प्राप्त किया जाए। आलोचनात्मक सोच कौशल विकसित करने के लिए किस प्रकार लाभदायक है। न्यूज रीडिंग का उपयोग किस तरह विद्यार्थी जीवन में लाभप्रद होगा। शिष्टाचार एवं नैतिकता सामाजिक मानदंडों को संदर्भित करता है एवं शैक्षणिक सामाजिक जीवन में नैतिकता का क्या योगदान है। इन तमाम विषयों पर चर्चा की गई।
उक्त सूचना, महाविद्यालय के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. सरोज रंजन ने दी।