अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

साइबर क्राइम पुलिस ने ठगी के 29 हजार रुपये कराए वापस।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया। पीड़ित उग्रसेन विश्वकर्मा के खाते से ठगों ने 29,000 रुपए की राशि निकाल ली थी। एसपी सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर श्यामदेउरवा थाने की सक्रिय साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने विधिक प्रक्रिया के तहत पूरी राशि को पीड़ित के खाते में वापस करवा दिया। पिपरपाती निवासी उग्रसेन विश्वकर्मा ने धनराशि वापस मिलने पर साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया। बता दे कि इससे पूर्व में भी 29 हजार रुपये वापस कराई थी। श्यामदेउरवा थाने की साईबर टीम बहुत सक्रिय है। इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक अक्षय कुमार सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए ओम प्रकाश, कॉन्स्टेबल राजकुमार और महिला कांस्टेबल अनीता पाण्डेय की टीम शामिल रही।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!