LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

ससुराल आया युवक सड़क पर बेहोश हाल में मिला

सीएचसी लार से देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। जिले के लार कस्बा में बुधवार की देर शाम रामलीला मैदान से थोड़ी दूरी पर सड़क पर एक युवक बेहोश हाल में गिरा मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र लार में प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

स्वाभिमान सुहेलदेव समाज पार्टी की नेता सुनीता राजभर घटना की सूचना पर तुरंत अस्पताल पहुंचीँ। उनके अनुसार  देर रात कुछ दबंगों के द्वारा सोनू राजभर पुत्र गुलाब राजभर निवासी बावनपाली गोसाईं को गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई, मारा पीटा गया और सड़क के किनारे फेंक दिया गया।लार सीएचसी के डॉक्टर आनंद प्रकाश जी द्वारा सूचना प्राप्त होने पर त्वरित पहुंचकर इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कराया तथा प्रशासन को सूचना देकर, जांच कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने मांग की गयी।

इस मामले में जितने मुंह उतनी बातें प्रकाश में आ रहीं हैं।  मामले में कई सवाल भी खडे हो रहे हैं। कुछ लोग कह रहे कि सोनू राजभर की लार में ससुराल है, फिर सवाल खड़ा हो रहा ससुराल में किसी की इतनी बुरी तरह से पिटाई क्यों हो गयी कि वह बेहोशी की हाल में सड़क पर गिरा था।जहाँ सड़क सोनू गिरा था, राह चलते जिन लोगों ने देखा वे उसे दारु के नशे में समझ कर अपनी राह चलते गए। अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि उसके गले पर निशान था, गला इतना कसकर दबा दिया गया है कि उसके मुंह से आवाज़ भी नहीं निकल रही थी, गंभीर हाल में उसे रेफर किया गया।

इस संबंध में लार कस्बा चौकी प्रभारी संकल्प सिंह राठौर का कहना है कि सड़क पर अचेत गिरे युवक की सूचना पर तत्काल पुलिस ने उसे अस्पताल पहुँचाया। किन परिस्थितियों में उसकी यह हालत हुई, उसके स्वस्थ् होने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!