उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

पिकअप और बाइक की टक्कर में युवक की मौत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 05 बजे खालिद मिल्ली स्कूल के समीप सड़क हादसा हुआ। मिनी पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद पिकअप वाहन गड्ढे में पलट गया। चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी अजय साहनी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। अजय सुपर स्प्लेंडर बाइक से हरपुर से परतावल जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही टाटा मिनी पिकअप ने टक्कर मार दी। अजय अपने परिवार में दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है। परतावल चौकी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!