अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा करने के मामले में मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज।
निचलौल क्षेत्र की एक किशोरी को बहला फुसलाकर एक अज्ञात युवक द्वारा अगवा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में किशोरी की मां ने बताया है कि बुधवार की सुबह नौ बजे उसकी बेटी को अज्ञात युवक बहला फुसलाकर भगा के गया। उसकी खोजबीन करने पर कुछ भी पता नहीं चल पाया है। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



