शरीर से दूरी नापते मां का भक्त चला मदनपुर दरबार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज ।
बुजुर्गों की कहावत गलत नहीं है कि हाथी ना घोड़ा ना कऊनो सवारी पैदल ही आईबो मां तोहर दुआरी। यह कहावत सिद्ध करता है ग्राम सभा कवलपुर टोला ऊकड़हिया थाना बृजमनगंज जिला महाराजगंज निवासी अंगद साहनी पुत्र संतलाल साहनी जिनकी उम्र लगभग 28 साल है।यह बिहार प्रांत स्थित मदनपुर दुर्गा माता का दर्शन के लिए अपने निवास स्थान से 11 अगस्त 2025 को अपने शरीर के बराबर दूरी जमीन पर सो कर नापते हुए दर्शन के लिए निकले हैं। दिनांक 21 अगस्त दिन गुरुवार को 11 दिन की दूरी तक कर चिउटहा चौराहे पर सहयोगियों के साथ पहुंचे थे। अंगद साहनी ने बताया कि हम अपने घर से अपने शरीर की बराबर दूरी जमीन पर सो कर नापते हुए बिहार प्रान्त के मदनपुर दुर्गा माता जी के दर्शन के लिए निकल पड़े हैं। इनके साथ में अमरजीत यादव सोहराती तारा साहनी और उनके पिता संतलाल साहनी साइकिल पर झंडा लहराते पीछे विस्तर और खाने की सामग्री बाधकर आगे आगे पैदल साथ में चल रहे थे।