उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में डिजिटल फिल्म को लेकर साइबर क्राइम से सतर्क रहने की अपील।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।

परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज, आनंद नगर में साइबर क्राइम पर आधारित फिल्म डिजिटल जहर का प्रमोशन कार्यक्रम गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक रवि चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इंटरनेट की पहुंच कम उम्र के बच्चों तक हो गई है, जिससे साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी ही साइबर क्राइम का सबसे बड़ा कारण है।कार्यक्रम में साइबर क्राइम थाना महराजगंज के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों को बताया गया कि साइबर अपराध में कंप्यूटर, नेटवर्क या अन्य डिजिटल उपकरणों का उपयोग करके अवैध गतिविधियाँ की जाती हैं, और इससे बचने का एकमात्र तरीका डिजिटल सतर्कता और जागरूकता है।प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और बताया कि तकनीक का इस्तेमाल करते समय सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्रों को डिजिटल दुनिया में प्रवेश से पहले उसके खतरे और सुरक्षा उपायों की जानकारी होनी चाहिए।साइबर क्राइम थाना निरीक्षक सजनू यादव ने कहा कि लोग जागरूक रहें और कोई भी लिंक या वेबसाइट खोलने से पहले उसकी प्रमाणिकता जांच लें। उन्होंने बताया कि सरकारी वेबसाइट में साइबर सिक्योरिटी का संकेत होता है,जिससे असली और नकली वेबसाइट की पहचान की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की जाती है। हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह ने एक साइबर वॉलिंटियर्स ग्रुप व्हाट्सएप पर बनाया, ताकि आम जनता को समय-समय पर जागरूक किया जा सके। हेड कांस्टेबल अभिनव प्रताप सिंह ने जागरूकता पर्चियां बांटी और हेड कांस्टेबल श्रीमती चंद्रप्रभा वरमानी ने छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए।कार्यक्रम में महिला उप निरीक्षक अंजली राय, महिला कांस्टेबल दीपिका मिश्रा, कांस्टेबल मनीष गौतम और राजेश मिश्रा ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के प्रवक्तागण डॉ. अभिमन्यु शर्मा, कौशलेंद्र सिंह, मुरलीधर जायसवाल, यशवंत सिंह, राजेश चौधरी, सत्य प्रकाश मौर्य, श्रीदयाल वर्मा, वंशदीप मौर्य, डॉ. मुकुलेश्वरी गुप्ता, रम्या मिश्रा, अनुपम पांडे, सतीश कुमार एवं अनिरुद्ध चौरसिया का विशेष योगदान रहा।यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद एवं जागरूकता से भरपूर रहा, जिससे वे डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहकर भविष्य की ओर बढ़ सकें।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!