उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

एसएसबी ने छात्रों को अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने की दी जानकारी।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज ।

वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, महराजगंज के कमांडेंट श्री शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देशन में समवाय ठूठीबारी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, ठूठीबारी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर निरीक्षक (सामान्य) शिवपूजन प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए DGsP/IGsP सम्मेलन – 2024 के तहत सशस्त्र बलों की भूमिका, सुरक्षा बलों के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने की प्रक्रिया और अवसरों के बारे में भी जागरूक किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के 06 अध्यापक सम्मिलित हुए, वहीं छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कुल 35 छात्र एवं 38 छात्राएँ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लाभान्वित हुईं। इसके अतिरिक्त ठूठीबारी समवाय के कार्मिक भी उपस्थित रहे।इस प्रकार का कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन एवं सुरक्षा बलों के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!