सुधांशु मणि ने बढ़ाया महराजगंज जिले एवं क्षेत्र का सम्मान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग निवासी शरदेंदु मणि त्रिपाठी के पुत्र सुधांशु कुमार मणि त्रिपाठी ने राजस्थान के जयपुर मैं फॉरेंसिक डीएनए असिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र और जिले का सम्मान बढ़ाया है।
बताते चलें बृजमनगंज क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग निवासी शरदेंदु मणि त्रिपाठी जो फार्मासिस्ट के पद पर गोला बाजार गोरखपुर में नियुक्त हैं। उनके बड़े पुत्र सुधांशु मणि की प्राथमिक शिक्षा कोल्हुई बाजार में और हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट की शिक्षा गोला बाजार गोरखपुर में हुई तथा स्नातक और पी. जी. एवं अन्य शिक्षा झांसी एवं कोलकाता में हुई। पी जी पूर्ण करने के बाद राजस्थान की जयपुर विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक डीएनए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुए साथ ही सरकार ने उन्हें जयपुर विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक डीएनए में पी.एच.डी. करने का भी मौका दिया है। इस प्रकार श्री मणि इस ग्रामीण क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने माता-पिता सहित क्षेत्र और जिले का सम्मान बढ़ाया है । क्षेत्र के लोगों ने उनके इस सफलता पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।



