LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

डीआईजी ने देवरिया पुलिस लाइन सभागार में की अपराध समीक्षा

मातहतों के कसे पेच

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

आज दिनांक 22.08 2025 को पुलिस लाइन देवरिया के सभागार कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर श्री शिवासिम्मी चनप्पा की अध्यक्षता में जनपद में कानून व्यवस्था, अपराध व आगामी त्यौहार के सम्बन्ध में गोष्ठी की गई ।

गोष्ठी के दौरान जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विभिन्नों अपराधों जैसेः- साइबर सम्बन्धी प्रकरणों की समीक्षा, ऑपरेशन कन्विक्शन की समीक्षा, महिला सम्बन्धी अपराध की समीक्षा, लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही, गैंगेस्टर में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की समीक्षा, निरोधात्मक कार्यवाही (धारा 126/135/170 बीएनएसएस) की समीक्षा, बरामदगी हेतु शेष चल रहे अपहृत/अपहृता की समीक्षा, आईजीआरएस के निस्तारण की समीक्षा, सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित सन्दर्भों की समीक्षा एवं कार्यवाही की अद्यतन स्थिति, गुणवत्तापूर्ण जनसुनवाई की समीक्षा, गो-तस्करी में की गई कार्यवाही की समीक्षा, शराब तस्करी में कार्यवाही की समीक्षा, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष विवेचना रजिस्टर व थाने के उप निरीक्षक के विवेचनात्मक एवं अन्य कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्रों के हॉटस्पाट एरिया को चिन्हित किया जाये तथा भ्रमण कर वहां की व्यवस्था की जानकारी करते हुए आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सड़कों, चौराहों, पार्क, होटल, ढाबों, स्कूल, बैंक व पेट्रोलपंप पर लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चेक करना सुनिश्चित करें तथा गडबड़ी की स्थिति में उन्हें दुरूस्त कराया जाय।  सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध कर सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया । सभी थाना प्रभारी द्वारा बार्डर/बैरियर प्वाइन्टों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेकिंग करायी जाए तथा रात्रि गश्त व होमगार्डों की ड्यूटी लगायी जाए । सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने हेतु सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । यातायात प्रभारी को जनपद में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया ।इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  सुनील कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारी ने प्रतिभाग किया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!