सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने मृतक कृषक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
समरधीरा महराजगंज।
उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ–इकाई महराजगंज के पदाधिकारियों ने सबया निवासी मृतक कृषक स्व. रमाशंकर चौरसिया के परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। बृहस्पतिवार देर शाम संघ के पदाधिकारियों ने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर संगठन ने कहा कि “सहकारी समितियां कृषक हितों के लिए सदैव तत्पर हैं। इस दुःखद घड़ी में संगठन कृषक परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।”पदाधिकारियों ने बताया कि सीमित संसाधनों में भी सहकारी समिति कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ कृषकों को उचित दर पर उर्वरक सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते रहे हैं। उन्होंने कहा कि “कृषक हमारे समिति का आधार और सहकारी परिवार का हिस्सा हैं, किसी भी कृषक को संगठन अकेला नहीं छोड़ेगा।”परिजनों ने आर्थिक सहयोग के लिए संघ का आभार जताया। इस दौरान संघ के महामंत्री, बी पैक्स बेलवा टीकर के सचिव, बी पैक्स दरौली के सचिव सहित अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे।



