कोर कमेटी की मासिक बैठक हुई संपन्न।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।
कोर कमेटी की मासिक बैठक पुलिस चौकी सोनौली में सशस्त्र सीमा बल 22वीं बटालियन बी ओ पी सोनौली के प्रभारी अरुण पाण्डेय सोनौली थाना की उप निरीक्षक प्रिया तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मानव तस्करी केस की पहचान, जॉइंट पेट्रोलिंग, स्कूल कॉलेज में जन जागरूकता, बाल श्रम रोकने, बाल विवाह रोकने बाल भिक्षावृरति रोकने जैसे विषयों पर चर्चा हुआ। जिसमें दोनों देश के सुरक्षा एजेंसी और स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस क्रम में सशस्त्र सीमा बल 22 वी बटालियन सोनौली के प्रभारी अरुण पाण्डेय, कोतवाली सोनौली के उप निरीक्षक प्रिया तिवारी, सशस्त्र सीमा बल की मानव तस्करी रोधी यूनिट के प्रभारी सुनील कुमार और टीम, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा देवी, मानव सेवा सस्थान के रामनरेश यादव, रीता मिश्रा, नेपाल प्रहरी बेलहिया के प्रतिनिधि, माइती, आशिष, पी आर सी, र्थीएन्जल्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



