उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

साइबर क्राइम से बचाव हेतु अमृतलाल महाविद्यालय बैकुंठपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।

अमृतलाल महाविद्यालय,बैकुंठपुर, (भैया फरेंदा) पर साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार द्विवेदी ने की। उन्होंने छात्रों को बताया कि इंटरनेट की आसान पहुंच और डिजिटल तकनीक के व्यापक उपयोग के चलते साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हो रही है। साइबर क्राइम में कंप्यूटर,मोबाइल, नेटवर्क या अन्य डिजिटल उपकरणों का दुरुपयोग कर अपराध किए जाते हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फरेंदा कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक अंजलि राय रहीं। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए सतर्कता और जागरूकता को साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय बतायीं। उन्होंने कहीं कि पुलिस विभाग लगातार छात्रों को साइबर धोखाधड़ी,सोशल मीडिया से जुड़े खतरों और फर्जी वेबसाइटों से होने वाली ठगी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहा है। कंप्यूटर ऑपरेटर कांस्टेबल राजेश मिश्रा ने छात्रों को फर्जी वेबसाइट और लिंक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कांस्टेबल मनीष गौतम और महिला कांस्टेबल दीक्षित मिश्रा ने भी अपने अनुभव साझा किए।इस अवसर पर शिक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मिश्रा, सदानंद यादव, विजय यादव, मनोज यादव, अंकेश यादव सहित अन्य शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में विनीता,निक्कू, अभिषेक,सूर्य प्रकाश, अंजनी, विष्णु यादव, रमेश, सुरेश, सुशील यादव आदि के उत्साह की सराहना की गई।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!