उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

महाव नाला का पूरबी तटबंध हरखपुरा गांव के सामने टूटा।

हरखपुरा गांव के सामने करीब 20 मीटर टूटा महाव का तटबंध।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता खोरिया बाजार, महराजगंज।

पहाड़ी महाव नाले का पूरबी तटबंध देवघट्टी गांव के टोला हरखपुरा के पास देवघट्टी निवासी सफीक के खेत के सामने शुक्रवार की दोपहर करीब 11:25 बजे टूट गया । जिससे बाढ़ के मटमैला पानी ने लहलहाती सैकड़ो एकड़ धान की फसलों को डुबो दिया ।

पहाड़ी महाव नाला बृहस्पतिवार की दोपहर से ही खतरे की निशान से ऊपर बह रही थी । दो दिन से हो रहे मूसलाधार बारिश से हरखपुरा गांव के सामने महाव नाला के तटबंध के ऊपर से शुक्रवार की सुबह से ही रिसाव हो रहा था । तटबंध के ऊपर से हो रहे रिसाव को देखकर सुबह से ही किसान सहमे हुए थे ।

किसान राम कुंडल यादव, जगवंत वर्मा , अजय रौनियार , सेवक , दिवाकर , रफीक ने बताया कि बीते माह कमजोर तटबंध को सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित कराने के बावजूद भी मरम्मत नही कराया गया ।

तटबंध टूटने की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष बरगदवा योगेंद्र कुमार ने स्थिति का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया ।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!