उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

प्रतिमाओं को विशेष रास्ते से ले जाने देने की मांग।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।

प्रशासन द्वारा हिंदू प्रतिमाओं को स्थानीय नगर के आजाद नगर वार्ड में नहीं ले जाए देने की प्रशासन के आदेश के खिलाफ भाजपा एसटी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री धर्मनाथ खरवार ने मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर जांच की मांग की है कि क्यों मां दुर्गा और माता लक्ष्मी की प्रतिमाओं को छोड़कर अन्य हिन्दू प्रतिमाओं को आजाद नगर वार्ड के मीर शिकारी मुहल्ले में नहीं जाने दिया जाता, उन्हें दूसरे रास्ते पर मोड दिया जाता है। उक्त प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी धर्म के डोल या प्रतिमाओं को उनके निर्धारित रास्तों या मुहल्ले में जाने से नहीं रोका जाता है। प्रशासन के नियमों के अनुसार किसी भी धार्मिक आयोजन में नए रास्ते या नई परम्परा बनाने पर रोक है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!