LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
गोरखपुर से बाइक से बलिया जा रहे जवान की सड़क दुर्घटना में मौत
आये दिन हो रही दुर्घटना, नहीं किया जा रहा कोई इंतजाम

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
मईल। शनिवार की सुबह एक मनहूस खबर सामने आई। गोरखपुर से बाइक से अपने गाँव बलिया जा रहे एक जवान की सड़क दुर्घटना में मईल में रामजानकी मार्ग पर मौत हो गई।बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के तियरा हैदरपुर निवासी सतेंद्र यादव पुत्र राम बालक यादव एसएसबी में जवान हैं। गोरखपुर से बाइक से अपने गांव जा रहे थे अभी वे राम जानकी मार्ग पर मईल चौराहे पर पहुँचे की कुंडौली के तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई ।सूचना पर पहुँची मईल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के घर वालों को पुलिस ने सूचना भिजवा दिया है।



