
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के लार ब्लाक के चुरिया गाँव के निवासी और राजस्थान में एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी के एम डी तारकेश्वर सिंह देवरिया हनुमान मंदिर के उत्तराधिकारी राजेश नारायण दास से मिले। अपनी उदार प्रवृति और दानशीलता के लिए प्रसिद्ध तारकेश्वर सिंह के मंदिर पर पहुंचने पर पुजारी महंत राजेश नारायण दास ने उनका स्वागत किया। श्री सिंह ने हनुमान जी का दर्शन किया और पोखरे के सुंदरीकरण कराने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि तारकेश्वर सिंह कई नामचीन लोगों की भी मदद कर चुके हैं। मदद के स्वभाव के चलते ही राजस्थान में भी उन्होंने काफी ख्याति अर्जित की है। वे कई मंदिरों का निर्माण करने के साथ ही शव दाह गृह का निर्माण भी करा चुके हैं। कई गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में मेरा पूरा सहयोग दे चुके हैं। देवरिया आगमन पर सर्व प्रथम मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ दर्शन कर मंदिर के भंडारा के लिए 11 हजार रुपए दान देते हुए भविष्य में मंदिर के सुंदरीकरण कराने की घोषणा के साथ मंदिर के महंत से आशीर्वाद लिए।



