चार पहिया वाहन के ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल दोनो रेफर।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज ।
निचलौल सिसवा मार्ग पर शनिवार दोपहर बाद एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य के निचलौल भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय महाराजगंज रेफर कर दिया गया।
राजू पुत्र मनीर 35 वर्ष,एव हसनैन पुत्र नाजीर 22 वर्ष निवासी कामता थाना कोठीभार एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से निचलौल की तरफ आ रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा में जा रही तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया, घटना में दोनों बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ,दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय महाराजगंज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरो ने बताया कि घटना में दोनों युवक को गंभीर चोट लगी है।



