उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
पुरन्दरपुर थाना समाधान दिवस में आये 3 मामले।
मामले राजस्व से संबंधित नहीं हो सका निस्तारण।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
पुरंदरपुर थाना पर शनिवार को आयोजित हुआ समाधान दिवस। समाधान दिवस पर फरियादियों के कुल 3 मामले आए, सब राजस्व के थे लेकिन निस्तारित शून्य रहा। सब मामले जमीनी विवाद से संबंधित रहे। निस्तारित न होने वाले सब मामलों के निस्तारण के लिए मौके पर राजस्व टीम भेजी गई है। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय, चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर,उप निरीक्षक संदीप कुमार यादव,उप निरीक्षक नेहा कुमारी,उप निरीक्षक असजद,उप निरीक्षक रामानंद यादव,राजस्व कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित रहे। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि कुल 3 मामले आए जो राजस्व से संबंधित थे जिसमें टीम गठित कर निस्तारण के लिए भेजा गया है।



