सर्विलांस के सहारे विशुनपुरा में चोरी की घटना के पर्दाफास के आसार
एसओजी तलाश रही कनेक्शन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। प्रायः जब किसी घटना के खुलासा में ज्यादा समय बीत जाता है तो मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। लार के विशुनपुरा में हुई चार घरों की चोरी के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एस ओ जी को लगा दिया है। ग्रामीणों को भरोसा है कि चोरी की यह घटना ठंडे बस्ते में नहीं जा पाएगी, क्योंकि घटना के पर्दाफाश के लिए एस ओ जी गाँव में दो बार दौरा कर चुकी। कई लोगों से बात कर चुकी। फॉरेनसिंक टीम ने पहले ही अपने तथ्य तैयार कर लिए हैं। पुलिस अब सर्विलांस के सहारे बदमाशों तक पहुँचने का प्रयास करेगी।
विशनपुरा गांव में गुरुवार की रात में चार घरों में आभूषण और नकदी समेत हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में शुक्रवार को फारेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। वही इस मामले में शुक्रवार और शनिवार को एसओजी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से बातचीत की और जानकारी एकत्रित की। पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
लार थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक कोहरा सुतावर इंटर कालेज अवधेश मिश्रा पुत्र स्व राम तिलक मिश्र के यहां दोनों लड़के अभिषेक मिश्र व अंकित मिश्र के बहुओं के बंद कमरे का ताला तोड़कर आलमारियों में रखा सोने का हार, चेन, मंगलसूत्र, टीका, नथिया, कंगन, झुमका, कई अंगुठियां चुरा ले गए। इसके साथ ही कुछ और घरों में भी उसी समय चोरी हुई।इसको लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। अवधेश मिश्रा की तहरीर पर लार थाने में अपराध संख्या 294 /2025 धारा 331(4), 305 (ए ) के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए तथ्य जुटाने शुरू कर दिये है । पिछले दो सालो में इस गांव में कई बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने कभी घटना का पर्दाफाश नहीं किया । इस घटना का जरूर पर्दाफाश होगा, ऐसा भरोसा ग्रामीणों को है।
इस संबंध में उपनिरीक्षक संतोष यादव ने कहा कि साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं, चोरी गए मॉल के साथ मुल्ज़िमों के पकडने का प्रयास तेज है।



