ब्रेकिंग न्यूज़

नहीं रहे पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मद्धेशिया समाज एवं पूर्व प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुप्त का निधन, लोगों में शोक की लहर

 

नहीं रहे पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मद्धेशिया समाज एवं पूर्व प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुप्त का निधन, लोगों में शोक की लहर

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी गई विदाई

भलुअनी, देवरिया । नगर पंचायत भलुअनी निवासी मद्धेशिया समाज के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ज्ञानप्रकाश इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संरक्षक रामस्वरूप गुप्ता का इलाज के दौरान रविवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में निधन हो गया । उनके पोते अभिषेक गुप्ता द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से यह दुखद समाचार प्रसारित करते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई ।
इलाके के हर हिस्से से गमगीन उनके शुभचिंतकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुख व्यक्त किया ।
सोमवार को उनका अंतिम संस्कार विधि विधान से बरहज गौरा घाट बरहज में किया गया।

पूर्व प्रधानाचार्य रामस्वरूप गुप्त ने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के साथ साथ अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिए थे ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में निष्ठा के साथ सेवा करते हुए देश के हर हिस्से में बड़े बड़े आयोजनों में मार्गदर्शन व सफल संचालन एवं व्यापार मण्डल संरक्षक के रूप में व्यापारियों के सहयोग सहित समाजहित में अमूल्य योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा । समाजहित में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित विभूतियों ने सम्मानित किया था ।
उनके अंतिम संस्कार में दलीय सीमाएं टूटती दिखी । हर पार्टी एवं हर वर्ग के लोग एक साथ दिखे । मुखाग्नि दिए जाने के दौरान उनको याद करते करते हुए सभी की आंखे नम हो गई।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन रूद्रपुर सुबाषचंद मद्धेशिया, अविनाश सिंह, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गेनालाल यादव, मुरली मनोहर जायसवाल, पवन पाठक, बलराम पाठक, संतोष सिंह , पवन सिंह, सुधाकर पांडे,दिनेश गुप्ता, डा. योगेश गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, मनोज कुमार मद्धेशिया, दुर्गेश कांदू, संतोष मद्धेशिया, अष्टभुजा श्रीवास्तव, जितेन्द्र सागर, देवेश कुमार चेयरमैन भलुअनी, दिनबंधु मद्धेशिया, हरेराम गुप्ता सहित मद्धेशिया समाज के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी, शिक्षक संघ के विभिन्न संगठन, व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठनों के साथ लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!