उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई सत्र परीक्षाएं, बच्चों में दिखा उत्साह।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।

शासन के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों में सत्र परीक्षाएं प्रारंभ हुई। इस बार परीक्षाओं को अधिक प्रभावी और व्यावहारिक बनाने के उद्देश्य से प्रश्नपत्रों का निर्माण विद्यालय स्तर पर ही किया गया है। परीक्षाओं के आयोजन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्रों को ब्लैकबोर्ड पर लिखकर अथवा फोटोकॉपी के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है।इस समस्त प्रक्रिया का व्यय कम्पोजिट ग्रांट से वहन किया जा रहा है।फरेन्दा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय भगवत नगर परसिया में सोमवार को कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों की मौखिक परीक्षाएं संपन्न कराई गई। विद्यालय के कक्षा 1 के 21, कक्षा 2 के 24, कक्षा 3 के 35, कक्षा 4 के 26 तथा कक्षा 5 के 30 छात्रों ने सभी विषयों की मौखिक परीक्षा में भाग लिया।इसके साथ ही जूनियर स्तर (कक्षा 6 से 8) के विद्यार्थियों की कृषि,गृहशिल्प, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षाएं भी आयोजित की गई। कक्षा 6 में 23, कक्षा 7 में 27 और कक्षा 8 में 27 छात्र उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार गौड़ ने बताया कि परीक्षाएं 25 अगस्त से 30 अगस्त तक संचालित की जाएंगी। परीक्षा समाप्ति के उपरांत उनके मूल्यांकन के आधार पर अभिभावकों के साथ पीटीएम (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) आयोजित कर परीक्षा परिणाम साझा किया जाएगा।साथ ही छात्रों के प्राप्तांक प्रेरणा पोर्टल पर भी ऑनलाइन फीड किए जाएंगे।विद्यालय में परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह देखा गया। शिक्षकगण परीक्षा प्रक्रिया को सफल बनाने में पूर्ण मनोयोग से जुटे हुए हैं। शासन की नई व्यवस्था के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर प्रश्नपत्र निर्माण की व्यवस्था से पारदर्शिता के साथ-साथ बच्चों की आवश्यकताओं के अनुरूप मूल्यांकन संभव हो पा रहा है।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!