भू-माफियाओं द्वारा ग्राम पंचायत की बंजर भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों में आक्रोश।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
फरेन्दा तहसील क्षेत्र के ग्राम फरेन्दा बुजुर्ग, टोला तिलकपुरवा के निवासी कृष्ण कुमार कनौजिया पुत्र मोहरत ने गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की कीमती व वाणिज्यिक बंजर भूमि गाटा संख्या-175, रकबा 0.040 हेक्टेयर पर कुछ भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।इसके पूर्व भी उन्होंने प्रशासन से इसकी शिकायत की थी, जिसके उपरांत तहसील प्रशासन द्वारा तीन लेखपाल और एक कानूनगो को भूमि की पैमाइश के लिए भेजा गया था। लेकिन दोनों बार पैमाइश में भारी अनियमितता बरती गई।यह लोग खानापूर्ति करके लौट आए।ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व कर्मियों ने भू-माफियाओं से रिश्वत लेकर गलत सीमांकन कर दिया, जिससे गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।कृष्ण कुमार कनौजिया ने बताया कि गाटा संख्या 175 की भूमि गाटा संख्या 174 के उत्तर में स्थित है, लेकिन राजस्वकर्मियों द्वारा उक्त भूमि को सड़क में सम्मिलित बताया गया, जिससे विवाद और गहरा गया है।उन्होंने ग्राम प्रधान, पूर्व लेखपाल और भू-माफियाओं की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणों के साथ अन्याय हो रहा है।ग्रामीणों मोहम्मद रफिक, मोहम्मद जावेद, शाह आलम, मोहम्मद नसरुद्दीन, जावेद खान, मसहूर, हसमुद्दीन सहित तमाम लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उक्त बंजर भूमि से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष तरीके से भूमि की पैमाइश कराए और भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत की बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराए।



