उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

विज्ञान ही सनातन धर्म की जड़ है – प्रो. शिव शरण दास।

सनातन व्यवस्था पूर्णतः  विज्ञान आधारित - डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।

विज्ञान को मानव जीवन के कल्याण में लाने के लिए धर्म से जोड़ दिया गया विज्ञान को ही धर्म माना गया धीरे-धीरे धर्म से विज्ञान विलुप्त होने लगा और आडंबर आने लगा

सभी धर्मों में पंच माहाभूत तत्वों की बात कही गई है इसी से पूरी सृष्टि का निर्माण हुआ है जिसे हम सनातन धर्म में क्षिति, जल, पावक, गगन, समीरा के रूप में पाते हैं। इसी से पूरा इकोसिस्टम चलता है। हम सूर्य की पूजा करते हैं, हम वायु की पूजा करते हैं, धरती की पूजा करते हैं, पेड़ों की पूजा करते हैं। सनातन धर्म में प्रकृति को हमेशा ही महत्वपूर्ण स्थान दिया।

उक्त बातें गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौक बाजार में राष्ट्रसंघ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पावन स्मृति में आयोजित व्याख्यान सनातन, धर्म संस्कृति एवं हमारा पर्यावरण विषय पर बतौर मुख्य वक्ता निवर्तमान आचार्य, रसायन विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्रो. शिव शरण दास ने कहीं। आगे उन्होंने कहा कि हम भौतिकता के युग में भौतिकवादी होते चले गए अपने धर्म की विशेषताओं को हमने त्यागा। हमने पृथ्वी, वायु, अग्नि, जल, आकाश सभी को प्रदूषित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौक शिक्षण संस्थान के प्रभारी डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह कहा कि सनातन निरंतर, अनवरत चलने वाला धर्म संत समाज को जानना चाहिए उसके विचारों को आत्मसात करना चाहिए।

कार्यक्रम में आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ रामपाल यादव ने किया और कार्यक्रम का संचालन बी कॉम तृतीय वर्ष के छात्र श्री अंकेश कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के वरिष्ठ सम्मानित सदस्य एवं चौक शिक्षण संस्थानों के प्रभारी डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय में छात्र परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी किसी भी शिक्षण संस्था के आधार स्तंभ होते हैं। छात्र परिषद का प्रमुख कोर कमेटी के माध्यम से महाविद्यालय एवं छात्र-छात्राओं में सामंजस्य स्थापित करने का कार्य करेगा।

उक्त सूचना, महाविद्यालय के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. सरोज रंजन ने दी।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!