उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज, महराजगंज।

बृजमनगंज में पीस कमेटी की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरुद्ध कुमार की अगुआई में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि पर्व परंपरागत तरीके से ही मनाया जाएगा। इस दौरान दो से अधिक साउंड बॉक्स नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें। त्योहार की आड़ में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

नायब तहसीलदार फरेंदा अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और संबंधित विभागों को साफ-सफाई, बिजली-पानी जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट से बचें और समाज में शांति बनाए रखने में योगदान दें। त्योहार में हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी।

बैठक में उपस्थित नागरिकों ने प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन और सौहार्द का माहौल बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, जमाल अहमद चौधरी, कारी सादिक रजा, नेपाली अब्दुस्सलाम, समस तबरेज, नियाज अहमद, मेराज आलम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!