उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंजशिक्षा

एसएसबी ने आपात कालीन व बचाव दी जानकारी।

बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी आपदा के सिखे गुण।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज।

ब्लॉक क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमावर्ती ग्रामसभा बैठवलिया मिश्रा नगर में संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर में बुधवार को बीओपी एसएसबी पथलहवा के जवानों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों को आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।

एसएसबी जवानों ने छात्रों को आग लगने, भूकंप आने, रेस्क्यू ऑपरेशन जैसी विभिन्न आपदाओं के समय अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में बताया। पथलहवा टीम कमांडर राकेश मणिपाल कहा कि प्राकृतिक आपदा अक्सर जून से सितम्बर माह में आने की संभावना बढ़ी रहती हैं। मॉक ड्रिल के तहत सायरन बजते ही छात्रों को कक्षाओं से सही तरीके से बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके साथ ही भूकंप की स्थिति में डेस्क या मेज के नीचे छिपने और सिर की सुरक्षा कैसे करें, इसकी भी जानकारी दी गई।

इस तरह की मॉक ड्रिल का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है। ताकि वह किसी भी आपदा में घबराए नहीं और सुरक्षित रह सकें।

विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र पाल सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और सजगता पैदा करते हैं, जिससे वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में बेहतर तरीके से प्रतिक्रिया कर सकें। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील किया है आपातकाल के लिए सीखे गए तौर तरीके को सभी लोग अपने घर पास पड़ोस में शेयर करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में कोई जनहानि न हो। इस मौके पर 120 बच्चे 11 शिक्षक लाभांवित हुए।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!