रोहिन नदी पार करते समय युवक डूबा, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग।
एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की तलाश जारी, ग्रामीण भी जुटे।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी गांव में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक रोहिन नदी पार करते समय तेज धारा में बह गया। घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है, जब 20 वर्षीय अंगेश पुत्र बैजनाथ नदी पार करने की कोशिश कर रहा था और अचानक पानी की तेज धार में बह गया।घटना की सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय पुलिस खोजबीन में जुट गई ,लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।पुरन्दरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तैनात हो गई थी। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पानी में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।ग्रामीणों की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही कोई सफलता मिलने की उम्मीद है।इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से सर्च ऑपरेशन तेज करने की मांग कर रहे हैं।



