उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

बरवा विद्यापति गांव में धार्मिक उद्घोष के बीच निकाली गई श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज।

सिसवा क्षेत्र के बरवा विद्यापति गांव स्थित काली माता मंदिर से गुरुवार को संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का कलश यात्रा धार्मिक उद्घोष एवं उत्साह के बीच निकाली गई। कलश यात्रा काली माता मंदिर परिसर से शुरू होकर गाजे बाजे के बीच समूचे बरवा विद्यापति गांव का भ्रमण किया। इसके बाद कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने गांव के निकट नहर नारायणी से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच के कलश में जल भरा। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव सहित धार्मिक नारों का उद्घोष किया जा रहा था। अंत में कलश यात्रा काली माता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस अवसर अवसर पर ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर संरक्षक ओमप्रकाश पांडेय, कथा ब्यास मानस कोकिल शुभम् शास्त्री, जनक गौड़, प्रदीप रौनियार, शेखर कश्यप, रामलखन पटेल, जंगली प्रसाद, सुबास प्रसाद, अमरजीत एवं राजेश पटेल उपस्थित रहे।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!