गौ हत्या के अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
गौ हत्या, गौ मांस बेचने के आरोप में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि न्यायालय से जारी वारंट के अनुपालन में वांछित अभियुक्त नासिर पुत्र अलीबख्श (उम्र 59 वर्ष) निवासी ग्राम सभा परसाबेनी,फरेंदा को गुरुवार समय 12:30 बजे ग्राम परसाबेनी से गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्त के विरुद्ध 2011 में मुकदमा पंजीकृत हुआ था और इसमें धारा (3/5/8) के अंतर्गत गोवध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस टीम उपनिरीक्षक कलीमुल्ला खां, उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार वैश्य, कांस्टेबल अंगद यादव महिला कांस्टेबल वंदना सिंह द्वारा गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई थी। जिसे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।