गांव के पोल पर लगी लाइटे वर्षों से खराब ।
दिन ढलने के बाद अंधेरे में डूब जाता है गांव की गलियां।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, खोरिया बाजार, महराजगंज
ब्लॉक क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिम्मेदारों की उदासीनता से लाइटों की मरम्मत नहीं कराई गई है। ग्राम पंचायत मिश्रौलिया, बैठवलिया, शीतलापुर, गिरहिया, ढेसो, झुलनीपुर, रेगहिया, बढ़या, बहुआर खुर्द सहित दर्जनों ग्राम सभा में विद्युत पोल पर लगी 50 प्रतिशत से अधिक लाइटें बंद पड़ी हैं।सरकार ने गांवों की सड़कों और गलियों में रोशनी के लिए लाखों रुपए का निवेश किया था। लेकिन स्थापना के कुछ महीनों बाद ही ये लाइटें खराब हो गईं। शाम होते ही गांव की गलियां अंधेरे में डूब जाती हैं। वर्षा के मौसम में ग्रामीणों को कीड़े-मकोड़ों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम प्रधान सोनकेशा देवी ने स्वीकार किया है कि कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। उन्होंने इन्हें जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया है। एडीओ पंचायत विनय कुमार पांडेय के अनुसार, लाइटों की मरम्मत का अधिकार ग्राम प्रधानों के पास है। ये लाइटें अभी गारंटी अवधि में हैं और इन्हें बदला जा सकता है। प्रधान पंचायत निधि से कार्य योजना बनाकर मरम्मत करवा सकते हैं। लेकिन वे इस समस्या को हल करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।



