उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
खेल दिवस पर एस. डी. नेशनल पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद को दी गई श्रद्धांजलि।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज ।
एस. डी. नेशनल पब्लिक स्कूल मुजहना खजुरिया में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से शुक्रवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक धर्मराज यादव द्वारा मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने स्कूल परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना और अनुशासन को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान प्रधानाचार्य सर्वोत्तम यादव व अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।



